रुद्रपुर, अगस्त 30 -- रुद्रपुर। कजाकिस्तान के शिमकेन्ट में आयोजित एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। अंकुर ने 107 अंकों का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। प्रतियोगिता में कजाकिस्तान के चिकुलापर प्रत्योम ने 98 अंकों के साथ रजत तथा कुवैत के अल्फासी अहमद ने 96 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। अंकुर के शानदार प्रदर्शन पर उनके ससुराल पक्ष से आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की प्रेसिडेंट नैन्सी बंसल और निदेशक अतुल बंसल ने शुभकामनाएं दीं। अंकुर के पिता अशोक मित्तल ने कहा कि यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और संकल्प का परिणाम है। अंकुर मित्तल को वर्ष 2017 में भीम अवॉर्ड और 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किय...