टिहरी, नवम्बर 19 -- चंबा ब्लॉक के रानीचौरी साबली गांव में शराब मुक्त शादी कर एक परिवार ने समाज को संयम और संस्कार का संदेश दिया। पूर्व प्रधान बृजमोहन बहुगुणा के बेटे अंकुर बहुगुणा के विवाह में कॉकटेल पार्टी नहीं की। इस पहल पर शराब नहीं संस्कार मुहिम कीओर से दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मुहिम के प्रणेता राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में शराब नहीं-संस्कार दो अभियान चलाया जा रहा है। टीम की तरफ से कुंभीबाला भट्ट ने पूर्व प्रधान बृजमोहन बहुगुणा, उनकी पत्नी मंजू देवी और दूल्हे अंकुर बहुगुणा को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पदमा देवी, शशि देवी, सरोज देवी, मदनमोहन बहुगुणा, बबली देवी, राजेंद्र प्रसाद उनियाल और देवेंद्र उनियाल सहित स्थानीय लोग ने खुशी व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...