गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। मोरटा स्थित एमआर भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल सहकारिता प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें अंकुर त्यागी को सहकारिता प्रकोष्ठ गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर मनोनयन पत्र दिया। राष्ट्रीय लोकदल सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी और क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार चेयरमैन मौजूद रहे। इसमें अंकुर त्यागी को राष्ट्रीय लोकदल सहकारिता प्रकोष्ठ गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि जयंत सिंह के मार्गदर्शन में हमें चौधरी चरण सिंह के सपनों को पूरा करना है। सहकारिता प्रकोष्ठ को मजबूत बनाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार चेयरमैन ने कहा कि अंकुर त्यागी को जिलाध्यक्ष क...