गुमला, जुलाई 1 -- विशुनपुर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुरी में हूल दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें चार गांवों के करीब दो ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सिदो-कान्हो के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालेश्वर उरांव, प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह,जोसेफ लकड़ा और बुद्धिमान उरांव ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का संचालन जीवनंदन महतो ने किया।पंकज कुमार सिंह ने सिदो-कान्हो की जीवनी और हूल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। बालेश्वर उरांव ने युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। जोसेफ लकड़ा ने सभी ग्रामीणों को शहीदों की स्मृति में पौधा लगाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी को पौधे वितरित किए गए और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया...