नैनीताल, दिसम्बर 28 -- बेतालघाट। बेतालघाट बाजार में रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश मेवाड़ी का पहली बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र रावत ने किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मेवाड़ी ने कहा कि राज्य और क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर संगठन को मजबूती के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य गठन के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जिससे प्रदेश को नुकसान हुआ है। उन्होंने बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आम जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र रावत, विक्रम सिंह, खगेंद्र पिनारी, धन सिंह बोहरा, जी...