हापुड़, मार्च 5 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के आनंद विहार के मैदान में हुए अंकित हत्याकांड का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है। मंगलवार दोपहर को अंकित के परिजन और सैकड़ों मोहल्लेवासी कोतवाली पहुंची। उन्होंने पुलिस से अंकित के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव किया। थाना प्रभारी ने जल्द वारदात का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन और मोहल्लेवासी शांत होकर वापस लौट गए। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर आनंद विहार योजना में खाली पड़े मैदान में रविवार की सुबह युवक का शव पड़ा मिला था। युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक के पेट और गले पर चाकू से रेतने के निशान बताए गए थे। शनिवार की रात को युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया था। मृतक की शिनाख्त मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी अंकित के रूप में हुई थ...