अमरोहा, फरवरी 17 -- भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां पदाधिकारियों की बैठक में मंडलीय व जनपदीय कार्यकारिणी के विस्तार पर मंथन किया गया। सोमवार को नगर में मंडी धनौरा मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बैठक में अमरोहा समेत मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल आदि जिलों से भी संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में अंकित लोधी को मेरठ व रवि चौधरी को मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष चुना गया। संबंधित जिला कमेटियों का गठन भी किया गया। आगे कमेटियों के विस्तार की योजना बनाई गई। इस दौरान हरियाणा राज्य के प्रधान कंवर रंजीत सिंह, राज्य महासचिव अजय सिंधानी, राज्य कैशियर निर्भय सिंह रतिया, कुलदीप सिंह पुनिया, उत्तराखंड से राज्य प्रधान बल्ली सिंह चीमा, राज्य महासचिव अवतार सिंह, महिंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, हैप्पी चौधरी, अतुल ...