रांची, दिसम्बर 31 -- रांची । संवाददाता सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा द्वारा आयोजित अंकित रंजन क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और विशिष्ट अतिथि डी.बी शर्मा, उपेंद्र कुमार की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मौके पर मो उजैर, अंजनी शर्मा समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे। फाइनल में अब्दुल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185/8 रन बनाए। जिसमें समीर कुमार ने 60 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में सेंट जेवियर्स स्कूल की टीम 18.4 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। समीर ने 3 विकेट झटके। अब्दुल क्रिकेट एकेडमी ने 96 रन से मैच जीत लिया। समीर कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...