देहरादून, दिसम्बर 29 -- देहरादून। अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज गेट पर वीआईपी के खिलाफ़ प्रर्दशन किया। यह प्रदर्शन दोपहर 1:30 बजे संगठन के हरीश जोशी के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन के दौरान अतुल पंवार, प्रांजल, प्रियांशु धामी, पारस केसला, अमित, आलोक, बसंत, हिमांशु और अनुराग सहित कार्यकर्ताओं ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंकित भंडारी मामले में जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...