खगडि़या, दिसम्बर 30 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता सड़क हादसे में मृत अंकित ठेला पर नाश्ता बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था। सोमवार की शाम जब परिजनों को खगड़िया बाजार से तुरंत लौटने की बात कही थी। पर, परिजनों को यह एहसास नहीं था कि वह अब दोबारा घर नहंी लौटेगा। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही सदर अस्पताल परिजनों की चीत्कार से गमगीन हो गया। वही प्रियांशु उसका दोस्त था। दो दोस्तों की एक साथ मौत की घटना ने सभी को झकझोर दिया। 11वीं कक्षा का छात्र था प्रियांशु: प्रियांशु तीन भाई व एक बहन था। भाइयों में मंझला था। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 399 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था। माता व पिता को उससे काफी उम्मीद कि पढ़ लिखकर कोई अच्छी नौकरी पाकर परिवार का सहारा बनेगा। घटना क...