फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। अंकित के मोबाइल में बड़े-बड़े ओहदेदारों के नंबर फोनबुक में सेव मिले हैं। जिसमें कई मंत्रियों, विधायकों और भूमाफियों के साथ कानपुर, लखनऊ तक के नेता व प्रापर्टी कारोबारियेां के नाम शामिल हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पूछतांछ के दौरान अंकित ने यह बात कबूली है कि जयराज मान सिंह की प्रापर्टी की खरीद को लेकर उसकी उक्त लोगों से बातचीत हुई हैं, लेकिन किसी के साथ डील फाइनल नहीं हो पाई थी। जयराज मान सिंह की हत्या जिस बाग खेत के बीच में हुई है। वह करीब 109 बीघे का हिस्सा है। उससे जुड़े हुए हिस्से की करीब दस बीघे जमीन बिक्री हो चुकी है। 109 बीघे जमीन को एक साथ बेचने के लिये अधिवक्ता बड़े प्रापर्टी डीलरों को खोज रहे थे। अधिवक्ता का ब्रोकर अंकित पार्टियों से संपर्क भी करा रहा था, लेकिन बात बन नहीं पा रही थी। इसी के चलते...