सहारनपुर, सितम्बर 2 -- गांव सांपला बेगमपुर में करीब दो सप्ताह पूर्व अंकित बाल्मीकि की हत्या हुई थी या हादसा था, इसकी जांच के लिए एसएसपी ने एसपी देहात के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। बता दें कि बीते 17 अगस्त की सुबह गांव सांपला बेगमपुर में 25 वर्षीय अंकित बाल्मीकि का शव घर के कमरे में चारपाई पर आधा लटका हुए मिला था। मृतक के पिता अशोक कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। 19 अगस्त को बाल्मीकि समाज ने पुलिस पर हत्या को हादसा साबित करने के प्रयास के विरोध में सीओ कार्यालय व सीओ निवास पर प्रदर्शन कर हंगामा किया था। तत्कालीन कोतवाल अविनाश गौतम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए अंकित की मौत को मकान से गिरकर मौत होना व इसे हादसा बताया था। बाल्मीकि समाज की शिकायत पर एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अं...