हाथरस, सितम्बर 22 -- डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे हाथरस कप के फाइनल मुकाबले में अंकित प्रताप की संघर्षपूर्ण व जुझारू पारी की वजह से राजपूत राइडर्स की टीम ने हाथरस कप पर कब्जा किया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य एकेडमी के कोच राहुल कुमार को मैन आफ द सीरीज चुना गया। धातक वारियर्स के चैयरमैन व वरिष्ठ क्रिकेटर सतीश चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आगरा रोड स्थित डीआरबी के मैदान पर चल रहे हाथरस क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला राजपूत राइडर्स व रॉयल स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया । इससे पहले मैच का उद्घाटन धातक वारियर्स के चैयरमैन व वरिष्ठ क्रिकेटर सतीश चौधरी द्वारा किया गया। टॉस जीतकर राजपूत राइडर्स ने फील्डिंग करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोयल स्ट्राइकर्स की...