हरिद्वार, मई 30 -- मायापुर के यूनियन भवन में शुक्रवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में अंकिता भण्डारी हत्याकांड में कथित वीआईपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में भाजपा सरकार पर मामले में हस्तक्षेप का आरोप लगाया गया। बैठक में जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड से पूरे उत्तराखंड की जनता आंदोलित थी लेकिन अब तक कथित वीआईपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट या किसी भी जांच में वीआईपी का उल्लेख नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...