रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- राज्य आंदोलनकारियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग उठाई। उन्होंने हाल में वन क्षेत्र में सर्वे के दौरान पुलिस पर हुए पथराव की निंदा की। उन्होंने सरकार से वन भूमि अतिक्रमण प्रकरण में बीच बचाव का रास्ता निकालने की गुहार लगाई। बुधवार को आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश स्थित शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जिन लोगों का भी नाम उजागर हो रहा है, उसमें सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज के निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस घटना ने उत्तराखंड और यहां की जनता को झकझोर दिया है। जिन लोगों ने भी यह कृत्य किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि कुछ लोग इसमें घटिया राजनीति कर रहे हैं, यह उत्तराखंड की अस्मिता का सवाल है। इससे सरकार की किरकिरी हो रही ह...