बागेश्वर, दिसम्बर 27 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को बागेश्वर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से गांधी मूर्ति तक कैंडल मार्च निकाला और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कैंडल मार्च के दौरान जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा का पन्ना प्रमुख से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक मौन रहना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि विदेशों की धरती तक देवभूमि उत्तराखंड की छवि को कलंकित करने वाला मामला है। कांग्रेस इस जघन्य हत्याकांड में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी। दोषियों को संरक्षण देने वालों को भी बेनकाब किया जाएगा। कैंडल मार्च में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ...