देहरादून, जनवरी 11 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी की भूमिका की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को बुलाए गए उत्तराखंड बंद का राज्य में मिला-जुला असर देखने को मिला। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जैसे बड़े शहरों में बंद का विशेष प्रभाव नहीं पड़ा और अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले रहे। वहीं अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में इसका असर देखा गया। कांग्रेस ने जहां इस बंद को पूरी तरह सफल बताया।इन शहरों में बंद का कम असर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और उधमसिंह नगर में बंद का कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा। इन शहरों में ज्यादातर बाजार खुले रहे। यही नहीं कामकाज भी सामान्य रहा।इन शहरों में मिश्रित असर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जैसे पहाड़ी जिलों में बंद का मिला.जुला असर देख...