रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- सितारगंज, संवाददाता। मंगलवार को सितारगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य चौक पर पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वीआईपी को बचाने के लिए साक्ष्य नष्ट कर रही है और जांच को सीमित दायरे में रखा गया है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी का मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है। प्रारंभिक स्तर पर महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट किए गए, रिजॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और जांच को जानबूझकर सीमित किया गया, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क...