बागेश्वर, जनवरी 8 -- बागेश्वर, कांडा, कपकोट। अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिले में कहीं कैंडल मार्च तो कहीं मौन जुलूस निकाला गया। सभी ने एक स्वर से कहा कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता वह चुप नहीं रहेंगे। सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया। गुरुवार की शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्टेशन से कालिका मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरे उत्तराखंड के लोग आगे आ रहे हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...