रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उक्रांद महिला प्रकोष्ठ ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शनिवार को गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ ने मामले में कथित वीआईपी के नाम को उजागर करने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व उक्रांद के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह नेगी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि सरकार ने शीघ्र वीआईपी नाम को सार्वजनिक कर दोषियों को कड़ी सजा नहीं दिलाई तो प्रदेश सरकार और भाजपा से जुड़े सभी संगठनों के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष नेगी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा भरोसा है। इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला, जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद जोशी, राजेंद्र जोशी, भानू मेहरा, भूपे...