हरिद्वार, जनवरी 10 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि इस संवेदनशील मामले में कुछ वीआईपी को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे न्याय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने मांग उठाई कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की निगरानी में कराई जाए और उस कथित वीआईपी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीठीबेरी तिराहे से लालढांग मुख्य बाजार तक पदयात्रा निकाली। इसके बाद गांधी चौक लालढांग में जनसभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई जांच के नाम पर मामले में लीपापोती की आशंका बनी ह...