नई दिल्ली, जून 26 -- अंकिता लोखंडे और विकी जैन इन दिनों शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। शो में दोनों कुकिंग के साथ खूब मस्ती भी करते हैं। अब शो का नया प्रोमो आया है जिसमें अंकिता एक बड़ी अनाउंसमेंट से सबको हैरान कर देती हैं। वह बोलती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। अंकिता की इस बात को सुनकर करण कुंद्रा भी उनके पास भाग आते हैं और पूछते हैं कि क्या ये सच है।क्या बोलीं अंकिता दरअसल, प्रोमो में आप देखेंगे कि अंकिता बोलती हैं कि उनके पास एक स्पेशल इंग्रेडिएंट है। कृष्णा, अंकिता के हाथ से उसे छीनकर भाग जाते हैं। अंकिता भी उनके पीछे भागती हैं और फिर थककर रु जाती हैं और बोलती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। कृष्णा फिर पूछते हैं कि हैं सच में?? आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है। इसके बाद करण भी आते हैं और वह भी पूछते हैं कि क्या आप प्रेग्नेंट हो तो अंक...