नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान का वीडियो पोस्ट कर उन्हें फटकार लगाई है। दरअसल, इस वक्त हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह हर परिस्थिति में पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हैं और एक्ट्रेस रोजलिन खान, हिना पर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में अंकिता ने रोजलिन को करारा जवाब दिया है।'यह बहुत घटिया है' अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रोजलिन खान का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है.हे भगवान! यह बहुत घटिया है!! मैडम मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, ये लड़की, हिना, कैंसर से बहुत बहादुरी से लड़ रही है।'ऐसा था विकी का रिएक्शन इतना ही नहीं, अंकिता ने ये भी बताया कि जब विकी ने हिना को हॉस्पिटल में देखा था तब वह रो पड़े थे। अंकिता ने आगे लिखा, 'मैं इस बात का दावा इसलिए कर सकती हूं क्योंकि मुझे ...