नई दिल्ली, अगस्त 3 -- बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस ने 2 अगस्त को एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी उसकी सहेली लापता हैं। अंकिता ने दोनों लड़कियों की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही अंकिता ने बताया कि उन्होंने FIR भी दर्ज कर दी है लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं है।अंकिता की हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी सहेली लापता अंकिता लोखंडे ने 2 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अंकिता ने लिखा, 'मिसिंग अलर्ट। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उनकी बेटी की सहेली, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पत...