नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी काफी चर्चा में रही थी। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। वैलेंटाइन डे पर पुरानी यादें ताजा करते हुए विकी जैन और अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो दोनों फिर से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं और फैंस को जल्द ही एक बार फिर से उन्हें फेरे लेते देखने का मौका मिल सकता है। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रहे इस सेलिब्रिटी कपल ने फैंस को 'लाफ्टर शेफ्स 2' में भी काफी एंटरटेन किया है। विकी और अंकिता की शादी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी और अब दोनों फिर से शादी करना चाहते हैं।अंकिता-विकी को क्यों करनी है फिर से शादी? विकी जैन ने टेलीटॉक के साथ बातचीत में बताया, "अंकिता हमेशा बोलती है कि मुझे हमारी शादी की कसमें फिर से लेनी हैं, फिर से वो दिन...