देहरादून, दिसम्बर 25 -- Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित एक्ट्रेस पत्नी उर्मिला सनावर का एक वीडियो सामने आने के बाद यह मामला दोबारा चर्चा के केंद्र में आ गया है। वीडियो में उर्मिला ने हत्याकांड से जुड़े एक कथित VVIP का नाम सामने लाने का दावा किया है और भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर अंकिता की मां सोनी देवी सामने आई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने भावुक प्रतिक्रिया दी है।सीबीआई जांच की मांग अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग है। इस बीच अंकिता भंडारी की मां सोनी देव...