वार्ता, दिसम्बर 27 -- बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित ऑडियो वायरल प्रकरण में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। बहादराबाद थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो और उस पर की गई टिप्पणियों के संबंध में पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर शनिवार को थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय पर पेश न होने या आरोपों के समर्थन में ठोस साक्ष्य पेश नहीं करने की स्थिति में आगे कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। शुक्रवार देर शाम बहादराबाद थाना पुलिस नोटिस लेकर पूर्व विधायक के कड़च्छ स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नोटिस की तामील के बाद मामले में आगे की रणनीति भी तय कर ली गई है। गौरतलब है कि बीते चार दिनों से सोशल मीडिय...