पिथौरागढ़, दिसम्बर 27 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में पूर्ण न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है। शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गंगोलीहाट में कार्यकर्ताओं ने कहीं कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताया तो कहीं सरकार का पुतला जलाकर मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। नगर के गांधी चौक में देर शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने हाथ में कैंडल लेकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। पंत ने कहा कि जिस तरह से लगातार मामले को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उसके बावजूद भी सरकार का चुप बैठे रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी ने कहा कि अगर भाजपा इस मामले में शीघ्र ही सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं करेगी तो ...