विकासनगर, दिसम्बर 26 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने शुक्रवार को कालसी गेट पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद मोर्चा ने पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा अंकिता भंडारी प्रकरण को दो साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक न तो सीबीआई जांच शुरू हुई और न ही मुख्य दोषियों को सजा मिल सकी है। सरकार इस संवेदनशील मामले को दबाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। पंवार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और वीआईपी के संदर्भ में आ रही जानकारियों का हवाला देते हुए सरकार से तुरंत हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने ...