देहरादून, दिसम्बर 24 -- चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक की दूसरी कथित पत्नी की ओर से वीआईपी का नाम गट्टू के रूप में उजागर किए जाने के बाद प्रदेश महिला कांग्रेस ने पूरे मामले के खुलासे के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अध्यक्ष ज्योति ने कहा कि भाजपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने हत्याकांड में उपयोग किए गए वनन्तरा रिसार्ट पर स्थानीय विधायक के इशारे पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जिसका खुलासा भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी ने एक वायरल वीडियो में किया है। ज्योति ने कहा कि इस वीडियो में स्पष्ट तौर भाजपा के बड़े पदाधिकारी के नाम का ...