लखनऊ, जनवरी 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने देश में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कांग्रेसजनों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन की और भाजपा की हीला-हवाली के खिलाफ मौन रखकर विरोध जताया। अजय राय ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को बचाने का प्रतीक बनता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और जब त...