नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल, संवाददाता। अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को आज तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को नैनीताल में एक जन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में नागरिकों, जन संगठनों और वकीलों के सामूहिक प्रयासों के बाद अपर जिला न्यायालय कोटद्वार ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि, पीड़ित पक्ष और जन संगठनों का मानना है कि यह न्याय अभी अधूरा है। वर्तमान में मामले की सुनवाई हाईकोर्ट नैनीताल में जारी है। आज सुबह 11 बजे से मल्लीताल रामलीला स्टेज से जन प्रदर्शन शुरू होगा। अल्मोड़ा, रामनगर, हल्द्वानी, सल्ट, भवाली, रामगढ़, देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर और चमोली समेत विभिन्न स्थानों से लोग इसमें हिस्सा लेंगे। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी पौड़ी से प्रदर्शन में...