रुद्रपुर, जनवरी 3 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शनिवार को रुद्रपुर में कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट कूच के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से जमकर धक्का मुक्की और नोकझोंक हुई। कलेक्ट्रेट में पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर कांग्रेसी परिसर के अंदर घुस गए और कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस को रोकने लाठियां भी भांजी लेकिन कांग्रेसियों को रोकने में पुलिस नाकाम नजर आई। शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे कांग्रेसी बड़ी संख्या में नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने इकट्ठा हुए। यहां कांग्रेस ने सभा की। इसके बाद किच्छा के विधायक तिलकराज की अगुवाई में कांग्रेसियों ने नैनीताल हाईवे से कलेक्ट्रेट की ओर जुलूस की शक्ल में कूच किया। कांग्रेस को रोकने के लिए पुलिस में कलेक्ट्रेट के बाहर...