नई दिल्ली, जनवरी 6 -- कांग्रेस ने मंगलवार को एकबार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सच्चाई को नहीं छिपा सकती और इसमें शामिल लोगों के नाम सामने आने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनाते ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 'अंकिता भंडारी को न्याय दो' का नारा गूंज रहा है। उन्होंने दावा किया कि पहाड़ियों की बेटी के साथ घोर अन्याय हुआ था क्योंकि उसपर दबाव बनाया गया और और जब उसने मना कर दिया तो उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। सुप्रिया श्रीनाते ने आगे कहा 'वहीं, इस मामले में सारे सबूत छिपाने के लिए तुरंत उस होटल पर बुलडोजर चला दिया गया, क्योंकि उसमें बीजेपी नेता शामिल था। श्रीनाते ने कहा, 'अब सच्चाई सामने आ रही है कि इस पूरी घटना में बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का हाथ है। पूर...