रुडकी, जनवरी 5 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। पूर्व दर्जाधारी सुबोध राकेश ने कहा कि अंकिता भंडारी की दुखद मृत्यु पर कांग्रेस घटिया और निकृष्ट राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस संवेदनशील मामले को केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है। कहा कि भाजपा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की। जांच के दौरान मजबूत साक्ष्य एकत्र किए गए और दोषियों को सजा दिलाने का काम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...