नैनीताल, जनवरी 19 -- नैनीताल संवाददाता। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हरनीत कौर ने सोमवार को नैनीताल क्लब में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान अंकिता को इंसाफ दिलाने के उद्देश्य से एक अभियान की शुरुआत विधानसभा स्तर से की। कहा कि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच में उसके परिजनों को शामिल करना चाहिए। कहा, जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यूथ कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। कहा, इस मुद्दे को केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं रखा, बल्कि पूरे देश में कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आईओएसई अध्यक्ष उदय भानु व आईओएसई इंचार्ज मुनीश चौधरी के नेतृत्व में देशभर में विभिन्न स्थानों पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किए और देहरादून में घेराव भी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर...