देहरादून, दिसम्बर 27 -- भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में सुनियोजित साजिश के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है। जो असामाजिक लोग मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए रूबरू हुए गौतम ने कहा कि जो लोग दुष्प्रचार करते हुए विभिन्न आरोप लगा रहे हैं, उनसे तथ्य लेकर जांच की जानी चाहिए। मैं हर बात के लिए तैयार हूं। यदि कोई सुबूत मिलता है तो मैं तत्काल अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन से सन्यास ले लूंगा। गौतम ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह षड़यंत्र रचा है, उसके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा और मानहानि का दावा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो 47 साल से लगातार राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसमें उन्होंने भाजपा के सिद्धांतों को म...