गाज़ियाबाद, जनवरी 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। आनंद सेवा समिति ने अंकिता भंडारी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च विजय नगर क्षेत्र से शुरुभोकर संतोष मेडिकल चौराहे पर समाप्त हुई। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी। आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि देश की बेटी अंकिता भंडारी के साथ जो हुआ वह काफी दर्दनाक है। अंकिता भंडारी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की ताकि उसे न्याय मिल सके। उन्होंने दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर करन चौधरी, वीना मुल्तानी, शिवानंद सिंह,मेघा सिंह,नीलम गौतम, सत्येंद्र कौशिक आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...