धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद। शहर के कृष्णानगर नूतनडीह निवासी अंकिता प्रसाद ने यूजीसी नेट कॉमर्स में सफलता पाई है। अंकिता ने असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ(जूनियर रिसर्च फैलोशिप),पीएचडी के लिए क्वालीफाई किया है। अंकिता को 99.133 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुआ है। पिता कुमुद प्रसाद रिटायर कॉलेजकर्मी व समाजेसवी, मां अंजू प्रसाद गृहणी है। अंकिता को छात्र-छात्राओं व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...