अल्मोड़ा, जनवरी 6 -- Justice for Ankita bhandari: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लोगों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2022 में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर वायरल ऑडियो-वीडियो प्रकरण पर उग्र प्रदर्शन चल रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अंकिता भंडारी ने किसी वीवीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मामले में अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दो नाबालिग बहनों ने अपने खून से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। पत्र में बहनों ने राष्ट्रपति को लिखा है- अंकिता दीदी को न्याय दिलाइए। अंकिता भंडारी केस में नए खुलासों के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अब अल्मोड़ा जिले की सल्ट की दो नाबालिग बहनों ने खून से राष्ट्रपति को खत भेजा है। अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग...