रांची, मई 31 -- शनिवार को झारखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। इस परीक्षा में टुंडी रोड गोविंदपुर के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन हेल्पर प्रलय कुमार दत्ता की बेटी अंकिता दत्ता ने इंटर साइंस स्टेट टॉपर बनकर गोविंदपुर और जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा मजदूर के बेटे हसन शेख कॉमर्स स्ट्रीम में राज्य में सेकंड टॉपर बने हैं। स्टेट टॉपर अंकिता राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर की छात्रा थी। अंकित तीन बहनों में सबसे बड़ी है। उसकी मां मालती दत्ता गृहिणी है। हसन शेख मिहिजाम के मस्जिद रोड मिहिजाम का रहने वाला है। इनके पिता असगर शेख आसनसोल के समीप जामुड़िया स्थित ग्लास फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। वह आगे कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी करेगा। इसके पश्चात चार्टड एकाउंटेंट बनना चाहता है। बताया कि स्कूल के अलावा घर पर पांच-छह घं...