विकासनगर, दिसम्बर 28 -- अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रान्ति दल ने रविवार को डाकपत्थर तिराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व उक्रांद कार्यकर्ताओं ने डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय से रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से हत्याकांड की तत्काल निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने तथा प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उक्रांद नेताओं ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष सड़क से सदन तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...