देहरादून, जनवरी 7 -- उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग और सोशल मीडिया पर अपने बयानों से भूचाल लाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर मंगलवार देर रात देहरादून पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन भारती के साथ दिल्ली से दून पहुंचीं उर्मिला ने स्पष्ट किया कि वह जल्द ही पुलिस और एसआईटी के सामने पेश होकर अपने पास मौजूद साक्ष्य सौंपेंगी। मंगलवार रात दून पहुंचने पर उर्मिला सनावर ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन पर दर्ज किए गए मुकदमे पूरी तरह निराधार हैं। आरोप लगाया कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया ताकि एसआईटी जांच के जरिए उन पर दबाव बनाया जा सके। कहा कि मैं अंकिता भंडारी हत्याकांड के पुख्ता सबूत लेकर आई हूं और मेरा मुख्य उद्देश्य उसे न्याय दिलाना है। जल्द वह जांच कर रही है एसआईटी के सामने पेश हो सकती हैं। यह भी पढ़ें- अंकिता ...