देहरादून, जनवरी 9 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोबारा वीआईपी के नाम का दावा करने वाली उर्मिला सनावर दून में पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद हरिद्वार रवाना हो गई। दून पुलिस ने उर्मिला से पूछताछ के दौरान करीब 46 ऑडियो और वीडियो क्लिप अपने कब्जे में लिए हैं। बकौल उर्मिला- पुलिस उनका फोन भी कब्जे में लेना चाहती थी, जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया। गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए उर्मिला गुरुवार दोपहर बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो गईं।पुलिस ने पूछे कई सवाल दून पुलिस की टीम ने बुधवार देर रात और गुरुवार दिन में कई घंटे उर्मिला से पूछताछ की। पुलिस जानना चाहती थी कि वायरल ऑडियो क्लिप का मुख्य स्रोत क्या है। इस दौरान उर्मिला ने पुलिस को 46 डिजिटल फाइलें सौंपीं, जिनमें ऑडियो और वीडियो शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उर्मिला और सुरेश राठौर के कई राजनेत...