मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा निकिता सिंह को एक दिन का एसडीएम और कक्षा 10 की छात्रा खुशी रानी को एक दिन की तहसीलदार बनाया गया। तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह ने 13 लाभार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री आपदा मोचन योजना के तहत प्रदान किया। इस दौरान एसडीएम प्रीति सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण अभियान में बहन बेटियों को सम्मानित कर जागरूक किया जा रहा है कि भविष्य में उनमें उत्साह बना रहे और स्वावलंबी बनकर जीवन की सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों को छू लें। एसडीएम ने कहा कि बेटे भी सशक्त होने चाहि...