देहरादून, नवम्बर 14 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अंकिता भट्ट, अलीशा और माही समेत 22 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कायस्थ महासभा का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना है। संयोजक अरविंद सक्सेना, जिलाध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महिला शीला श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित किया। प्रधानाचार्य अनूप सक्सेना ने अभिभावकों, ग्रामवासियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र चंद्र ने किया। इस दौरान शशी बहुगुणा समेत अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...