देहरादून, फरवरी 25 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लेकर मंगलवार को एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों से एमसीक्यू आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में अंकिता रावत, विनीत थापा और सुखविंदर थापा की टीम ने पहला स्थान पाया। क्विज समन्वयक डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्व विद्यालय के प्रेजीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास के आशीर्वाद और कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी के कुशल नेतृत्व में एनईपी के तहत काफी बेहतर कार्य हो रहा है। रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर एवं डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. मालविका सती कांडपाल का भी इस आयोजन में बड़ा योगदान रहा। प्रतियोगिता में अयंत तिवारी, मानस पाण्डेय, अमित शर्मा की टीम दूसरे और प्र...