फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद। जिला खेल विभाग की ओर से स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन रविवार को ताइक्वांडो के निर्णायक मुकाबले कराए गए, जबकि शूटिंग के परिणाम सोमवार को जारी किए जाएंगे। ताइक्वांडो के मुकाबले सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर और शूटिंग के मुकाबले ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित अकादमी में कराए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में मेजबान के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में निराशा जनक परिणाम रहा है। फरीदाबाद की ओर से निकिता एक मात्र खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहीं। यह रहे ताइक्वांडो के परिणाम जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि लड़कों को 58 किलो भारवर्ग में अंबाला के अंकित ने स्वर्ण, करनाल के पुष्कर गोरखिया ने रजत और गुरुग्राम के भावेश व जींद के हरदीप ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 80 किलो भार वर्ग में पंचकूला के साहि...