नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Numerology Horoscope 16 February 2025: जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें 1-9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा 16 फरवरी का दिन। पढ़ें अंक राशिफल- मूलांक 1- मूलांक 1 वालों का आज मन प्रसन्न रहेगा। संतान सुख में वृद्धि होगी। भावुकता में आकर कोई फैसला न लें। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी। लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें। सेहत प...