नई दिल्ली, मई 10 -- Numerology Horoscope 11 May 2025: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 16 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 11 मई का दिन... मूलांक 1- आज मूलांक 1 वालों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सुधार लाने के कई मौके मिलेंगे। अपने करियर गोल्स को हासिल कर सकेंगे। व्यक्तित्व में निखार आएगा। रिश्तों में आपसी समझ और तालमेल बेहतर होगा। करियर ग्रोथ के कई शानदार मौके मिलेंगे। आपके सभी...